[post-views]

गाड़ौली सरदारी ने राव इंद्रजीत पगड़ी बांध किया स्वागत : मनीष

42

गुरुग्राम (अजय) :  गुरुग्राम जिले के गाडौली गांव में आज गाडोली क्षेत्र के गणमान्य गॉव की सरदारी ने राव इंद्रजीत को पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत करते हुए अपना समर्थन देने की बातें कही। उक्त बातें विजय रथ यात्रा के संयोजक मनीष गाडोली ने बोलते हुए कही। मनीष गाडोली ने बताया कि राव इंद्रजीत को क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। लोगों में भाजपा की आस्था तथा राव इंद्रजीत के अथक प्रयासों से गुरुग्राम को मिली विकासशील योजनाओं के आधार पर ही आज राव इंद्रजीत को क्षेत्र के लोग समर्थन देते हुए जीत दिलाने का भरोसा दे रहे हैं। दोनों गाडोली गांव के सरदारी ने मिलकर आज राव इंद्रजीत का भव्य स्वागत किया। वहीं राव इंद्रजीत से क्षेत्र की समस्याओं को भी रखते हुए जल्द प्रदेश सरकार से पूरी कराने की मांग की। जिस पर राव इंद्रजीत ने बोलते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और हक के लिए वह हमेशा लड़ते आए हैं। आगे भी इसी तरह अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को वह उठाते रहेंगे और उन्हें सरकार से पुराने कराने का काम करते रहेंगे।

Comments are closed.