[post-views]

असंवैधानिक ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का ऐतिहासिक फेसला

55

गुड़गांव, 22 अगस्त (अजय) : भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष गगन गोयल ने बोलते हुए कहा कि असंवैधानिक ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का ऐतिहासिक फेसला रहा है। ट्रिपल तलाक पर देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस फेसला का वह स्वागत करते है। इस महत्वपूर्ण निर्णय पर तलाक के भय के साये में रहने वाली महिलाजगत को बधाई।

 कोर्ट के निर्णय के अनुसार एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक। सुप्रीम कोर्ट ने तीन – दो के बहुमत से सुनाया फ़ैसला जिसका वह स्वागत करते है। सरकार के इस फेसले से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपने निर्देश में तीन तलाक पर 6 महीने की रोक लगाते हुए तत्काल प्रभाव से मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने का कार्य किया है। जिसमे भाजपा सरकार की बड़ी भागीदारी रही है इस फेसले का वह स्वागत करते है।

Comments are closed.