[post-views]

हल्की बरसात में ही फ्लाईओवर, अंडरपास में हुए भ्रष्टाचार का हुआ पर्दाफाश : गजे कबलाना

82

बादशाहपुर, 6 अगस्त (अजय): वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना ने कहा कि गुरुग्राम में इंद्र देवता की बरसात से गुरुग्राम के विकास कार्यो की पोल खुल क़र सामने आ रही है । जहां गुरुग्राम में बने फ्लाईओवर अंडर पास में हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया है। गुरुग्राम विधानसभा की घोर उदासीनता के कारण विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से बदहाली का शिकार है। विधानसभा क्षेत्र की जनता बिजली, पानी, सीवर, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं की घोर दुर्व्यवस्था से जूझ रही है और इन तमाम समस्याओं के पीछे सरकार की अनदेखी जिम्मेदार हैं। गजे सिंह ने कहा कि गुड़गांव विधानसभा में पेयजल, सड़क, सीवर और जलभराव की समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया, इस संबंध में कभी भी सरकार ने जीएमडीए, नगर निगम, हुडा और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक नहीं ली। बारिश के दौरान हो रहे जलभराव के कारण जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस समस्या को दूर करने में पूरी तरह से सरकार विफल साबित हुई है ।

Comments are closed.