[post-views]

गजे कबलाना की गुरुग्राम विधानसभा में बढ़ रही लोकप्रियता : संदीप

66

गुड़गांव (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा से चुनावी तैयारियों में जुटे गजे कबलाना की लोकप्रियता बढ़ रही है उक्त दावा उनके समर्थक संदीप जून ने करते हुए कहा उन्होंने कहा कि गजे कबलाना पहली बार गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव लड़े थे जिसे गुरुग्राम की जनता ने अपार समर्थन देते हुए सम्मानित वोट देकर उनकी विधानसभा राजनितिक पारी शुरू कराने का कार्य किया था संदीप ने बताया कि गुरुग्राम विधानसभा के अशोक विहार, शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, अर्जुन नगर, कन्हई, गुड़गांव गाँव, सदर बाजार, सेक्टर 12, लछमन विहार सहित दर्जनों कॉलोनियो तथा सेक्टरों के लोगों में गजे कबलाना काफी लोकप्रिय चेहरा बन कर उभर रहे है जिन्हें लोगों का अपार समर्थन भी मिल रहा है लोगों के मिल रहे इस अपार समर्थन पर बोलते हुए गजे कबलाना का कहना है कि लोगों में वर्तमान सरकार के खिलाफ गुस्सा है लोगों के हकों को दबाया जा रहा है लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नही है सरकार जिन मुद्दों को लेकर सता में आई थी आज वही सरकार अपने मुद्दों से भटक चुकी है

Comments are closed.