[post-views]

गजे कबलाना के समर्थन में गुरुग्राम सेक्टर 5 हुड्डा ग्राउंड में बड़ी जनसभा

57

बादशाहपुर, 17 अक्तूबर (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी गजे सिंह कबलाना के समर्थन में शुक्रवार को शाम 5 बजे हुड्डा ग्राउंड में बड़ी जनसभा का आयोजन हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जनसभा का आयोजन शहर की कई बड़ी आर.डब्लू.ए., समाजिक संगठन, शहर की जनता मिलकर इस जनसभा की साक्षी बनने जा रही है जोकि गजे सिंह कबलाना को सभा में पहुंचकर उन्हें समर्थन देगी और गजे को मजबूत करने का कार्य करेगी हालाकि शहर में और भी निर्दलीय प्रत्याक्षी चुनाव में अपना दम दिखा रहे है लेकीन उनकी असलियत सामने आने से लोग उनसे अपना किनारा करने लगे है लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि गजे कबलाना का कार्यालय शहर के लोगों के लिए 24 घंटे खुला रहता है जोकि समाजहित से जुड़े कार्यो के लिए अपनी सेवायें वर्षो से दे रहे है ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनाव में मौका मिलना चाहिए शहरी की रहने वाली साक्षी का कहना है कि इस जनसभा में भारी भीड़ पहुंचेगें जोकि चुनावी समीकरण बदलने का कार्य करेगी वही संदीप ने बताया कि इस जनसभा को लेकर शहर की जनता में काफी जोश और उत्साह है इस जनसभा से अन्य प्रत्याक्षीयों को हसले पूरी तरह से पस्त हो जायेगें और गजे सिंह कबलाना की लोकप्रियता और बढ़ेगी जिसका लाभ उन्हें आगामी 21 तारीख को होने वाली वोटिंग के दौरान मिलेगा
फोटो : गजे कबलाना

Comments are closed.