[post-views]

900 मीटर की लम्बी लड़ाई लड़कर जनता को दिलाया हक : गजे कबलाना

139

गुड़गांव 14 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याक्षी गजे सिंह कबलाना ने आज क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे करते हुए कहा कि उन्होंने 900 मीटर की लम्बी लड़ाई लड़ते हुए क्षेत्र के लोगों के हक दिलाने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि अपनी जानकारी में उन्होंने आज तक 900 मीटर में बने मकानों की एक ईंट भी टूटने नहीं दी है, और वादा करते हैं कि विधायक बनने के बाद वह 900 मीटर में आने वाले सभी कॉलोनियों को सरकार द्वारा मान्यता दिलवाकर कॉलोनियों को पक्का कराने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य नेता तरह-तरह के वादे करके गुमराह करने का भी प्रयास कर रहे हैं, विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह कबलाना ने धुआंधार प्रचार कर रहे है कबलाना ने कहा कि जिस तरह से कॉलोनी और सेक्टरों के लोग एकजुट होकर अपना खुला समर्थन उन्हें दे रहे हैं, इससे विरोधियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं, जनता अब जान चुकी है कि मौजूदा नेता सिर्फ जुमलेबाजी के दम पर वोट लेना चाहते हैं, जनता सिर्फ उन्हें वोट देगी जो उनके बीच रहकर समय-समय पर उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं, उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि समय है राजनीतिक बदलाव का, अगर हमने छोटी सी गलती जनप्रतिनिधि चुनने में कर दी तो उसका नुकसान हमें आगामी 5 सालों तक उठाना होगा, क्योंकि गुड़गांव विधानसभा से जितने भी दावेदार मैदान में हैं, एक भी दावेदार ऐसा नहीं है जो आम लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर कर सकें, गजे सिंह कबलाना  ने कहा कि भारी मतों से उन्हें विजई बनाए और विधानसभा भेजें, जिससे कि वह गुरुग्राम की दशा और दिशा बदल सकें

Comments are closed.