[post-views]

गजेन्द्र गुप्ता बोले नवीन गोयल की जीत तय, अब वोट मार्जिन जीत की लड़ाई

5,411

गुरुग्राम, 24 सितम्बर (ब्यूरो) : गजेन्द्र गुप्ता बोले गुरुग्राम से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल की गुरुग्राम विधानसभा सीट से जीत लगभग तय मानी जा रही है। गजेन्द्र गुप्ता ने दावा किया कि नवीन गोयल का विधायक बनना अब केवल औपचारिकता है, और अब लड़ाई सिर्फ वोट मार्जिन से जीतने की है। गुप्ता ने कहा कि नवीन गोयल को 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है, जिससे उनका कद और ऊँचा हो गया है। गजेन्द्र गुप्ता ने कहा यह चुनाव सिर्फ नवीन गोयल की जीत का नहीं है, बल्कि 36 बिरादरी के मान-सम्मान की लड़ाई भी है। नवीन गोयल का मजबूत जनाधार और समाज के सभी वर्गों का समर्थन इस बात का संकेत है कि जनता अब बदलाव चाहती है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में नवीन गोयल का मुकाबला बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से है, लेकिन निर्दलीय होने के बावजूद वे अपनी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। उनके समर्थन में युवाओं, व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों का जुटान हो रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि नवीन गोयल ने एक सशक्त चुनाव प्रचार किया है, जिसमें उन्होंने अपनी नीतियों और क्षेत्र के विकास को लेकर जनता से संवाद स्थापित किया है। 36 बिरादरी के समर्थन के चलते उनकी पकड़ क्षेत्र में और भी मजबूत हो गई है। गुप्ता ने यह भी कहा कि अब सवाल यह है कि नवीन गोयल कितने वोटों से जीतेंगे, क्योंकि गुरुग्राम की जनता ने उन्हें अपना प्रत्याशी मान लिया है। गजेन्द्र गुप्ता ने कहा नवीन गोयल का विधायक बनना अब तय है, यह गुरुग्राम की जनता की आवाज है। चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुग्राम में राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि नवीन गोयल की जीत इस बात का संकेत होगी कि जनता अब पारंपरिक राजनीतिक दलों से हटकर नए चेहरे और नई सोच को तरजीह दे रही है।

Comments are closed.