[post-views]

कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद पर किया कड़ा प्रहार : राव गजराज

107

बादशाहपुर, 7 अगस्त (अजय) : स्वराज समिति के अध्यक्ष राव गजराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर राष्ट्रहित में बहुत बड़ा फैसला लिया है। इन धाराओं के हटने से अब जम्मू-कश्मीर से रक्तपात युग का अंत होगा। अब कश्मीर में भारत का तिरंगा लहराएगा और वहां के नागरिक शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकेंगे। राव गजराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन धाराओं को हटाकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। जम्मू कश्मीर के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था और अब वहां केंद्र सरकार का हस्तक्षेप होने के कारण इन तमाम आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा। राव गजराज ने कहा कि पिछली सरकारों ने धारा 370 और 35ए हटाने को लेकर एकमात्र राजनीति करने का काम किया, जबकि इस बार की केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से इन धाराओं को हटाने के प्रस्ताव को अपने चुनावी एजेंडा में शामिल किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत पूरे देश के नागरिक कर रहे हैं। और विदेशों में भी इसकी सराहना हो रही है।

 

Comments are closed.