[post-views]

गजराज दायमा कल करेगे कादरपुर में राव इंद्रजीत का जनसमर्थन कार्यक्रम

2,534

  गुरुग्राम ,16 मई (ब्यूरो) : केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ख़ास कहे जाने वाले गुर्जर समाज से भाजपा नेता एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य गजराज दायमा द्वारा कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे कादरपुर में गजराज फ़ार्म पर जनसमर्थन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गजराज दायमा के समर्थक राव इंद्रजीत के समर्थन में बड़ी जनसभा का आयोजन करेगे और राव इंद्रजीत को समर्थन दे कर मजबूत करेगें। गजराज दायमा ने बताया कि यह कार्यक्रम राव इंद्रजीत के लिए सीआरपीएफ सेंटर के समीप गजराज फ़ार्म पर आयोजित हो रहा है, जहां रंगारंग रागनी कम्पीटीशन के साथ भोजन की भी व्यस्था की गई है।

Comments are closed.