[post-views]

रोहताश खटाना के लिए गजराज दायमा ने घर-घर मांगे वोट, मिला समर्थन

6,589

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना के लिए गजराज दायमा ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। गजराज दायमा ने क्षेत्र के नागरिकों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की विशेष अपील करते हुए कहा कि रोहताश खटाना ही क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। सोहना क्षेत्र में आयोजित इस जनसंपर्क अभियान के दौरान गजराज दायमा ने कहा, कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना के पास क्षेत्र के विकास का स्पष्ट विजन है। उन्हें जिताकर आप अपने क्षेत्र को बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। दायमा ने बताया कि खटाना की नीतियों और योजनाओं से सोहना के हर वर्ग को लाभ मिलेगा, और क्षेत्र की विकास यात्रा को एक नई दिशा मिलेगी।

 इस दौरान स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उत्साह दिखाया और गजराज दायमा को आश्वासन दिया कि वे रोहताश खटाना को भारी मतों से जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कई जगहों पर लोगों ने कांग्रेस की नीतियों और खटाना के व्यक्तित्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे बदलाव के लिए कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे। गजराज दायमा का यह जनसंपर्क अभियान सोहना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में सफल रहा है, और लोगों का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना की जीत की संभावनाओं को और मजबूत कर रहा है।

Comments are closed.