बादशाहपुर, 5 दिसम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 खांडसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप पिछले करीब 7-8 वर्षो से बादशाहपुर ड्रेन के निकले हुए सीवरेज पाइपों की वजह से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इन सीवरेज पाइपों में बैठकर स्थानीय कुछ युवा नशा करते है तो वही इसके आसपास धीरे धीरे बड़ा डम्पिंग स्टेशन बनने से सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमा गई है, जिस पर निगम प्रशासन तथा अन्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच उदयवीर अंजना ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने व पार्षद सुदेश अंजना के द्वारा निगम की सदन वाली बैठक में भी प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया गया था, बावजूद इसके निगम अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस समस्यां को हल नही करा रहे है, वही निगम अधिकारी इन पाइपों को हटाने के लिए उतर दाई जीएमडीए को बताते है तो वही जीएमडीए इस के लिए सम्बधित अधिकारी हुड्डा विभाग को बताती है, आज गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारीयों की एक दुसरे पर टालमटोली जनता पर भरी पड़ रही है, जिसका खामयाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस स्थानीय निवासी उदयबीर अंजना सरपंच, पार्षद, प्रिंसिपल कुसम लता, गुलाब, सुनील फोजी, विजयपाल, मोहन, माणक, सुरेंद्र यादव खजान मेम, बसंत फोजी, रण सिंह, महाबीर इत्यादि ने इस समस्यां से जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए निगम आयुक्त व् जिला उपायुक्त से मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पाइपों को जल्द से जल्द यहाँ से हटाया जाए ताकि साफ़ सफाई हो सके और क्षेत्र के युवाओं का यहं नशे का अड्डा खत्म हो सके।
Comments are closed.