[post-views]

रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में रीयल मैड्रिड की जीत में चमके गेरेथ बेल

48

PBK NEWS | मैड्रिड। गेरेथ बेल के दम पर रीयल मैड्रिड ने डेपोर्टिवा ला कोरुना को 3-0 से मात देकर अपना ला लीगा खिताब बचाने के अभियान की शानदार शुरुआत की।

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में खेले रहे रीयल के लिए बेल ने एक शानदार गोल दागने के अलावा एक गोल करने में भी मदद की। रीयल के लिए बेल (20वें मिनट), कैसेमिरो (27वें मिनट) और टोनी क्रूज (62वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

आपको याद दिला दें कि रेफरी को धक्का देने और टी शर्ट उतारकर जश्न मनान के बाद रोनाल्डो पर पांच मैचों का बैन लग गया है। रोनाल्डो ने यह बैन हटाने के लिए अपील भी की थी, जिसे ठुकरा दिया गया।

Comments are closed.