[post-views]

गढ़ी हरसरू में युवाओं ने किया विशाल मला से मनीष यादव का भव्य स्वागत

66

बादशाहपुर, 17 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव  लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव का आज गढ़ी हरसरू में स्थानीय युवाओं के भारी संख्या में पहुंचकर विशाल माला से भव्य स्वागत किया। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव  लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव ने कहा कि क्षेत्र के युवा यहां भारतीय जनता पार्टी कि एकतरफा जीत सुनिश्चित करने के काम में जिस प्रकार लगे हैं, उसे देखते हुए यह क्षेत्र प्रदेश में पार्टी की जीत का नया इतिहास रचने जा रहा है । उन्होंने कहा कि वे अपने काम से  बादशाहपुर को नंबर वन क्षेत्र बनाने के काम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे । वीरवार को बाँस कुसला, अलियर, ढ़ाणा, झुंड सराय, वजीरपुर, हमीरपुर, गढ़ी, हरसरु, गाड़ौली खुर्द, गाड़ौली कलाँ, बसई एंक्लेव 2, बसई एंक्लेव 3, कादीपुर, तिघरा, समसपुर, सैक्टर 46, रेजीडेंसी सैक्टर 46 में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह बात कही ।

इससे पहले बुधवार देर रात भिवानी-महेन्द्रगढ़ के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने दौलताबाद, झाड़सा और सैक्टर 10 ए में जनसंपर्क के दौरान आयोजित जनसभाओं में मनीष यादव के लिए वोट मांग लोगों से भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी कि जीत सुनिश्चित है और मनीष यादव के रूप में बादशाहपुर को युवा नेता मिलने जा रहा है । मनीष यादव ने अपने संबोधन में धर्मबीर का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी और शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, लोगों की सेवा कर वह इस भरोसे को और मजबूती प्रदान करेंगे । इस बीच जनसंपर्क कार्यक्रमों में महिलाओं कि संख्या भी लगातार बढ़ रही है और वे घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील कर रही हैं । महिलाएं मतदाताओं को इस बात का भरोसा दिला रही हैं कि आपने बीते पाँच वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम कर रही सरकार को देखा है । साफ नीयत से कराए गए विकास के कामों का लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है । सरकार पर किसी तरह का कोई दाग-धब्बा तक नहीं है । इस चुनाव में एक बार फिर बनने जा रही भाजपा की सरकार कामों का मील का पत्थर लगाएगी । जिसमें आपका साथ और विश्वास सम्माहित होगा । मनीष यादव ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के साथ चलने और जिताने का जो भरोसा उन्हें लोगों के स्तर पर मिल रहा है उससे वे अभिभूत हैं । उन्होंने कहा कि यह भाजपा के प्रति लोगों का बढ़ता विश्वास है और यही भाजपा की ताकत है । उन्होंने मतदान के दिन 21 अक्टूबर को ईवीएम पर कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील भी की ।

Comments are closed.