[post-views]

गौभक्त संजय पहलवान के नाम दंड बैठको के 6 विश्व रिकॉर्ड

738

गुरुग्राम (अजय) : दंड बैठको में 6 विश्व रिकॉर्ड बना चुके गौ भक्त संजय सिंह पहलवान की चर्चा आज पुरे देश सहित विश्व में अलग पहचान बना चुकी है संजय सिंह पहलवान ने 1 घंटे में सबसे ज्यादा दंड बैठके लगाकर विश्व में अब तक करीब 6 से ज्यादा रिकॉर्ड बना चुके है सबसे ख़ास बात यह है कि वह एक गौभक्त है जोकि गौ माता रक्षा के लिए अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे है गौभक्त संजय सिंह पहलवान  गांव कुसक बड़ोली, तहसील पलवल (हरियाणा) के रहने वाले है जोकि कुस्ती अखाडा गुरूजी श्री गोपाल मणि जी महाराज के चरणों में मेहनत कर रहे है कासीगर बाबा कुस्ती अखाड़ा पर 16 साल से लगातार कड़ी मेहनत करके और अपने गुरु जी गोपाल मणि जी महाराज की मिट्ठी की मूर्ति से शिक्षा ली और 6 विश्व रिकॉर्डस बना डाले भारतीय दंड बैठकों मे मात्र 22 साल के है पहलवान बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक है इनका खुराक सिर्फ गौमूत्र और गौदूध का सेवन है

1) 2,935 पुश अप 1 घंटे मे लगाकर ऑस्ट्रेलिया के विलियम कार्लटन और जैराड यंग का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

(2) 1 घण्टे मे 4295 पुश अप लगाकर कार्लटन विलियम को हराया

3) 10,000 पुश अप 2 घंटे 50 मिनट मे लगाकर बाबा रामदेव जी के चेले रोहतास चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ा उसने 7 घंटे 30 मिनट्स मे ये रिकॉर्ड बनाया था

4) 1,500 स्पाटे दंड बैठक बहुत तेजी के साथ 1 घंटे 16 मिनट मे (ये इनके द्वारा नया विश्व रिकॉर्ड है )

5) 1,200 स्पाटे दंड बैठक 1 घंटे मे लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

6) 15,949 पुश अप 6 घंटे मे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया पहले ये रिकार्ड्स बाबा रामदेव जी के चेले कुलदीप सैनी के नाम था

 

 

Comments are closed.