[post-views]

गाय सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं: वशिष्ठ गोयल

56

श्री गोवर्धन गोशाला ग्राम आटा के दसवे वार्षिक उत्सव में पहुंची नव जन चेतना मंच की टीम

सोहना कस्बे के निकटवर्ती गांव आटा मे श्री गोवर्धन गौशाला समिति का दसवां वार्षिक उत्सव रविवार 17 मार्च को आयोजित किया गया। जिस मे विशाल रागनी व भंडारे का भी आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि नव चेतना मंच के अध्यक्ष वशिष्ठ गोयल ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस मौके पर वशिष्ठ गोयल ने कहा कि हिन्दू धर्म मैं गौ सेवा का बहुत ही बड़ा महत्व है गौ माता परमपिता परमेश्वर का वो रूप है जिस की सेवा से जाने अनजाने हुऐ अपने पापो से भी छुटकारा पा सकते है और हजारों किस्म बीमारी भी ठीक की जा सकती है। गौशाला समिति ने उन्हे स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर संजय दायमा, विनोद नंबरदार, कृष्ण यादव, एमपी भारती एडवोकेट, राजपाल फौजी, अजीत कादरपुर, मनोज सैनी एडवोकेट, गौरव मोंगिया, पवन सैनी, लाल सिंह, मुकेश सैनी, सुनील पाटोदिया, पप्पू कुमार, देव भाटी, मनोज भाटी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर रागनी कलाकारों ने भी अपने रागनी किस्सो से गौ भगतो का मन मोह लिया और महेन्दर सिंह (झंडू) के चूटकुलो ने भी दर्शको को लोट पोट कर दिया श्री गोवर्धन गोशाला समिति ग्राम आटा के कार्यकर्म के आयोजक प्रधान अमीचंद गर्ग, अशोक गर्ग, ठाकुर दास शर्मा,एडवोकेट सतिंदर,एडवोकेट मुकेश गर्ग सेवा निवृत्त वायु सैनिक,तेजपाल नम्बरदार,प्रवेश गर्ग,अनिल गुप्ता, योगेश हिलालपुर्या आदि मौजूद रहे..

Comments are closed.