बादशाहपुर, 13 दिसम्बर (अजय) : गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आज गीता पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें सोहना के विधायक संजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगायी गयी स्टॉल पर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच भी करवायी। उन्होंने आज़ादी आंदोलन व प्रदेश की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी में विशेष रूचि दिखाई।
इस अवसर पर विधायक संजय सिंह ने कहा कि गीता हमारे दैनिक जीवन में सहायक है, जो हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सन 2015 में गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत की गई थी, जिसे 2016 में अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया गया। इसके बाद आज गीता सार का प्रसार विश्व के कई देशों में हो रहा है। देश में दुनिया के बड़े-बड़े विद्वानों, सफल लोगो व साइंटिस्ट ने अपने जीवन की सफलता का श्रेय गीता को दिया है। इस प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वयं आने के साथ-साथ अपने बच्चों को भी जरूर लेकर आएं ताकि बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार पैदा हो सके। इस अवसर पर नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एनसीआर रणबीर सिंह सांगवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments are closed.