हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बिपिन रावत के निधन पर हर कोई दुखी है। आखिर हो भी क्यों नहीं, उन पर देशवासियों को गर्व जो था। रावत की मौत से दुसरे मुल्कों के अधिकारी व् लोग भी दुखी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग बिपिन रावत को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोई अपने अकाउंट की डीपी बदल रहा है तो कोई उनके पुराने फोटो तो कोई बिपिन रावत के पुराने बयान शेयर कर रहा है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निवास कामराज मार्ग दिल्ली में पहुंचकर हिन्दू सेना ने रावत को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी। हिन्दू सेना कार्यकर्ताओं ने बिपिन रावत व् उनकी पत्नी की बड़ी बड़ी तस्वीरें अपने कन्धों पर रखकर बिपिन रावत अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं दुर्भाग्य है। सीडीएस बिपिन रावत का आकस्मिक निधन पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वह अंतिम सांस तक देश की सेवा में जुटे रहे। मैं इस दुर्घटना में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
Comments are closed.