[post-views]

गेर राजनेतिक संगठन के रूप में कार्यरत नवजन चेतना मंच : गोयल

87

गुरुग्राम, 15 दिसम्बर (अजय) : हरियाणा में तेजी से उभरे व जनता की सेवा को समर्पित गेर राजनेतिक संगठन नवजन चेतना मंच ने साफ़ कर दिया है कि वह राजनेतिक मैदान में उतर कर चुनाव लड़ना नही बल्कि उन योग्य व्यक्तियों को सता तक पहुँचाने का कार्य करेगें जोकि आम जनता की समस्याओं को सुनने का कार्य करेगें उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस किसी की भी सरकार बनेगी उन्हें जनता के कार्यो से अवगत कराते हुए आम जनता की समस्याओं को दूर कराने की दृष्ठि से नवजन चेतना मंच मैदान में उतरा है जिसके लिए प्रदेश की जनता का उन्हें पूर्ण रूप से साथ भी मिल रहा है पिछले काफी समय से लोगों के साथ हो रहे भेदभाव तथा समस्याओं से जूझ रही जनता की समस्याओं को जब सरकार द्वारा नही सूना गया तो नवजन चेतना मंच का गठन दिया गया और सरकार तक लोगों की समस्याओं को पहुँचाने का कार्य किया गया

   वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार जिन मुद्दों को लेकर हरियाणा में आई थी आज सरकार अपने वायदों से मुकुर चुकी है जिसके खिलाफ आवाज बुलंद करने का कार्य नवजन चेतना मंच कर रहा है उन्होंने कहा कि नवजन चेतना मंच उन मुद्दों को जोर शोर से उठाने का कार्य करेगा जिसकी वजह से प्रदेश की जनता परेशान हो रही है साथ ही ख़ास तौर से दक्षिण हरियाणा की जनता के साथ हुए भेदभाव को दूर कराने का प्रयास नवजन चेतना मंच का प्रथम लक्ष्य है

Comments are closed.