[post-views]

टिकट मिली तो करूँगा चौतरफा विकास, कांग्रेस ही विकास की गारंटी : महेश घोड़ारोप

4,488

गुरुग्राम, 26 अगस्त (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक पद की दावेदारी पेश कर रहे महेश घोडारोप ने कहा है कि प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें सोहना से कांग्रेस का टिकट मिलता है, तो वे क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे। महेश घोडारोप ने कहा, कांग्रेस पार्टी ही वह ताकत है जो प्रदेश के हर वर्ग, खासकर दलित और गरीब परिवारों को न्याय दिला सकती है। हमारी पार्टी की नीतियाँ हमेशा से ही समाज के पिछड़े वर्गों के हित में रही हैं, और सत्ता में आने पर हम न्याय गारंटी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सोहना क्षेत्र में विकास की बहुत सी संभावनाएँ हैं, लेकिन अब तक उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं सोहना के विकास को एक नई दिशा दूंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे। महेश घोडारोप ने सोहना की जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सोहना विधानसभा क्षेत्र को हरियाणा के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश का चौतरफा विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

Comments are closed.