बादशाहपुर, 20 अक्टूबर (अजय) : बंधवाडी जी.एफ.टोल प्लाजा द्वारा वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां वाहन चालकों को जरूरी सुरक्षा बातें बताई और सड़क पर चलते वक्त जीवन रक्षा से जुडी अहम बातों से अवगत कराया। इस दौरान रेवेन्यु मेनेजर रजनीश तिवारी एवं टोल प्लाजा मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन क चालकों को गुलाब देकर उन्हें सड़क सुरक्षा से जुडी बातें बताई और इस अभियान के तहत लोगों को जागरूप किया गया।
इस अभियान में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया।
Comments are closed.