[post-views]

लटकते स्पेम के नीचे गुजर रहा ट्रैफिक, हादसे के लिए कौन होगा जिम्मेदार !

68

बादशाहपुर कस्बे में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान लापरवाही के लिए जिला प्रशासन, नेशनल हाईवे तथा फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी ने सुरक्षा दृष्टि के तहत तमाम तरह से अपनी आंखें बंद कर ली है। तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहे लटकते स्पेम के नीचे से ही ट्रैफिक गुजर रहा है साथ ही लोगों का आवागमन भी यहां से बिना किसी रोक-टोक हो रहा है। ताजूब की बात यह है कि यह तमाशा जिला प्रशासन को बार-बार खबरों के माध्यम अवगत कराने के बाद भी देखा जा रहा है, यह हाल तो तब है जबकि कुछ माह पहले ही लापरवाही के चलते निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर चुका है। बावजूद इसके बादशाहपुर में फ्लाईओवर निर्माण में तमाम तरह की लापरवाही या देखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार की ऐहतियात नहीं बरती जा रही। सवाल इस बात का खड़ा हो रहा है कि यदि इन लटकते स्पैम के नीचे से गुजर रहे वाहन तथा लोगों के साथ गलती से भी कोई हादसा होता है, तो इसके लिए किसको जिम्मेदार समझा जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने भी इस तरह के निर्माण कार्यों पर अपनी आंखें पूरी तरह से बंद कर ली है। क्षेत्र के लोगों के साथ या फिर यहां से निकलने वाले किसी भी वाहन चालक के साथ कोई हादसा होता है तो उसके लिए पूरी तरह से निर्माण एजेंसी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी जिम्मेदार होगा जिसने इस तरह की कार्रवाई के लिए इजाजत दी है। इस संदर्भ में नेशनल हाईवे के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Comments are closed.