[post-views]

इस लड़की को मंहगा पड़ गया फुल ब्राइटनेस में मोबाइल यूज करना, आंखों का हो गया ऐसा हाल कि अब….

148

ताइवानः आज-कल हर कोई मोबाइल में घंटों समय बिताता है. कभी काम के चलते तो कभी एंटरटेनमेंट के चलते लोग हर समय मोबाइल में ही लगे रहते हैं. ऐसे में कई बार यही मोबाइल हमारी परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ 25 साल की एक लड़की के साथ, जो दिन-रात मोबाइल पर फुल ब्राइटनेस में लगी रहती थी. मोबाइल यूज करने से न सिर्फ लड़की की आंखें खराब हो गईं, बल्कि उसकी कार्निया में 500 से अधिक छेद हो गए.

जी हां, मामला ताइवान का है, जहां एक लड़की के दिन-रात मोबाइल  यूज करने से उसकी आंखों को इतना नुकसान हुआ कि कोर्निया में 500 से अधिक छेद हो गए. लड़की को इस बारे में तब पता चला, जब वह अपनी आंखों में जलन और कम दिखाई देने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची.

लड़की प्रोफशन से सैक्रेटरी है, जिसे काम के चलते हर वक्त मोबाइल और कम्प्यूटर पर अपना समय बिताना पड़ता है. ऐसे में कोई भी जरूरी मेल मिस न हो, इसके लिए उसने मोबाइल की ब्राइटनेस बढ़ा कर रखना शुरू कर दिया. दिन-रात मोबाइल पर एक्टिव रहने की वजह से अचानक से लड़की को आंखों में परेशानी होने लगी और जब वह इसका इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर भी लड़की की आंखों को देखकर हैरान रह गए. डॉक्टर्स ने बताया कि फुल ब्राइटनेस में मोबाइल यूज करने से कोर्निया में 500 से ज्यादा छेद हो गए हैं.

Source:- https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/girl-used-to-be-mobile-in-full-brightness-her-eyes-were-damaged/501301

Comments are closed.