[post-views]

बालिका दिवस पर लें बेटियों की सुरक्षा का संकल्प : हरिन्द्र दायमा

459

गुरुग्राम, 24 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों और महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर हम सभी नागरिकों को बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। बेटियां लक्ष्मी का रुप होती हैं और सौभाग्य से प्राप्त होती हैं, इसलिए अपने सुख और समृद्धि के लिए भी बेटियों की रक्षा जरूरी है। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि आज भारत विकासशील देश से विकसित देश की कदम पर चल रहा है। इसमें बेटियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी। हर साल 24 जनवरी को सभी राज्यों में इसे मनाने के साथ महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया जाता है। बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। बालिका दिवस को मनाने का सबसे बड़ा कारण समाज में लोगों को बालिकाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा के महत्व और स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक करना है जो हम सभी का का नैतिक कर्तव्य है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.