[post-views]

कृषि को लगातार बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार : रोबिन राव

2,378

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य में कृषि को लगातार बढ़ावा दे रही है। किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। सरकार इसके लिए नित्य नई योजनाएं ला रही है। रोबिन राव ने कहा अब हरियाणा सरकार ड्रोन का कृषि के क्षेत्र में व्यापक उपयोग करने की योजना बना रही है। इसके लिए 1 हजार ड्रोन पायलट की सेना बनाई जाएगी। इसके साथ ही किसानों के लिए ड्रोन की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेजा जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कृषि क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने, कीटनाशकों और तरल उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए युवाओं और कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक फर्म को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। रोबिन राव ने कहा कि इससे किसानों की फसल बेहतर होगी और उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो सकेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

फोटो : रोबिन राव

Comments are closed.