[post-views]

वर्धन यादव को अपना समर्थन और वोट देकर चुनाव में विजयी बनाएं : शौचंद सरपंच

3,462

 गुरुग्राम, 1 अक्तूबर (ब्यूरो) : बादशाहपुर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और सरपंच शौचंद ने कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के नेतृत्व और उनकी सोच की सराहना करते हुए कहा कि वर्धन यादव एक ऐसे युवा नेता हैं जिनकी सोच क्षेत्र के युवाओं के विकास, रोजगार के नए अवसर, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और गांवों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे इस बार वर्धन यादव को अपना समर्थन और वोट देकर चुनाव में विजयी बनाएं और बादशाहपुर को एक नए और जोशीले नेता का नेतृत्व प्रदान करें। शौचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव की योजनाएं और नीतियां क्षेत्र के विकास को गति देंगी और युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेंगी। वर्धन यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में ऐसी सकारात्मक और प्रगतिशील योजनाएं लागू होंगी, जिनसे गांवों का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि वर्धन यादव का मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र को एक बेहतर भविष्य देना है। शौचंद सरपंच ने जोर देकर कहा कि वर्धन यादव के पास युवाओं को प्रोत्साहित करने की प्रेरणादायक सोच और क्षमता है। उनकी सोच क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने की है। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता साफ तौर पर झलकती है। यही कारण है कि क्षेत्र के युवाओं और गांववासियों में वर्धन यादव के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्धन यादव के विजयी होने पर क्षेत्र में विकास की एक नई लहर आएगी। गांवों में सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वर्धन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उनका हक और सुविधाएं मिलें, जिससे क्षेत्र में एक संतुलित और समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। शौचंद सरपंच ने अंत में क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे 5 अक्तूबर को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और वर्धन यादव को भारी मतों से जिताकर बादशाहपुर को एक नया नेता दें, जो उनकी समस्याओं को सही तरीके से विधानसभा में उठाए और क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाए। वर्धन यादव की जीत से क्षेत्र को एक युवा और ऊर्जावान नेता मिलेगा, जो विकास और उन्नति के लिए समर्पित है।

Comments are closed.