[post-views]

जी.एल. व कबलाना बने गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के चर्चित चेहरे !

211

गुड़गांव, 19 जून (अजय) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के रूप में भाजपा नेता जी.एल. शर्मा तथा कांग्रेस नेता गजे कबलाना इन दिनों प्रमुख चर्चाओं के पायदान पर चल रहे है स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान कबलाना तथा जी.एल. सहित 2 चेहरे ज्यादा उभर कर सामने आये लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि लम्बे समय से दोनों ही नेता गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय है जिन्होंने लोगों के साथ आपसी तालमेल तथा भाईचारा बनाकर लोगों के बिच रहे है गजे कबलाना की धर्मपत्नी प्रोमिला कबलाना के सीनियर डिप्टी मेयर बनने के बाद लोगो की मांगों पर उनके वार्डों में विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दिलाने का कार्य गजे कबलाना की तरफ से किया गया है लोगों से विन्रम तथा सादगी वाला व्यवहार गजे कबलाना से लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है जिससे लोग प्रभावित होते है और उन्हें अपना मानते है तो वही भाजपा के नेता जी.एल.शर्मा ने भी अपने समर्थको तथा स्थानीय लोगों से आपसी मेल बनाते हुए लोगो के दिलों में जगह बनाने का कार्य किया है लोगों का कहना है कि जी.एल.शर्मा किसी भी व्यक्ति से एक नेता के रूप में नही बल्कि उनके भाई व् बेटे की तरफ मिलते है उनकी साफ़ और ईमानदार छवि लोगों को उनसे जोड़ने का कार्य करती है जी.एल. शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास तथा लोगो के भले में कार्य करने को लेकर अक्सर मुख्यमत्री से लोगों को मिलाने से लेकर क्षेत्र के विकास कार्यो में अपना अहम योगदान निभाया है जिसके मध्यनजर आज लोगों में उनकी इतनी बढ़ पहचान बनी है जी.एल.शर्मा गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दावेदारी ठोक रहे है तो गजे कबलाना कांग्रेस पार्टी से गुडगाँव विधानसभा की टिकट के दावेदार माने जा रहे है

Comments are closed.