गुरुग्राम (अजय) : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह के तहत तीन संकल्प प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिए हैं सिंगल प्लास्टिक यूज से छुटकारा जल संरक्षण एवं संवर्धन स्वच्छता ही सेवा सिंगल प्लास्टिक यूज से छुटकारे के तहत पॉलिथीन का प्रयोग बिल्कुल ना करें इसी के तहत आज सदर बाजार में गुरुग्राम विधानसभा के भाजपा के प्रबल प्रत्याशी जीएल शर्मा ने जूट के थैले वितरित किए. जीएल शर्मा ने कहा की पॉलिथीन का प्रयोग हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए कितना घातक है इसका अंदाजा किसी को नहीं पॉलिथीन 4000 वर्ष तक नहीं चलता इससे प्रदूषण जितना प्रदूषित होता है इसके मुकाबले दूसरी चीजों से नहीं . उन्होंने कहा कि आज से ही शपथ ले कि पॉलिथीन व प्लास्टिक से बनी चीजों का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने पूरे सदर बाजार में ग्राहकों दुकानदारों को जूट के थैले अपने हाथों से वितरित किए तथा दुकानदारों को पॉलिथीन नहीं देने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों के साथ दुकानदारों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के भी शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि आज पानी की भयावह स्थिति हमारे सामने हैं। आज बचाया हुआ पानी ही कल हमारी आने वाली पीढ़ी के काम आएगा उन्होंने कहा कि पानी को केवल बचाया जा सकता है किसी भी कीमत पर पानी को पैदा नहीं किया जा सकता साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख कर ही हम स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं गुड़गांव से प्रवीण डूंगरवा सिया की रिपोर्ट।
[post-views]
Comments are closed.