[post-views]

ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित हुए नरेंद्र मोदीः उमेश अग्रवाल

41

गुरुग्राम (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि एक सप्ताह के अमेरिका दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्विवाद रूप से ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य की दुनिया भर के नेताओं और प्रतिनिधियों ने प्रशंसा की कि ष्हमने दुनिया को बुद्ध दिये हैं युद्ध नहीं।
गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार की देर सांय संयुक्त राष्ट्र संघ की साधारण सभा में नाम लिए आतंकवाद के मुद्दे पर जिस प्रकार पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पूरी तरह नंगा कर दिया यह उसी का परिणाम रहा कि सभा में मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी तरह बौखला गए। इस बौखलाहट में पाकिस्तान प्रधानमंत्री खून खराबा की धमकी तक पर उतर आये। उन्होंने स्पष्ट रूप से आतंकवाद को आश्रय देने की बात स्वीकार कर ली। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को दुनिया के सभी देशों की समस्या बता कर विश्व समुदाय को अपने साथ जोड़ लिया। युद्ध नहीं बुद्ध दिये के वक्तव्य से उन्होंने विश्व समुदाय के समक्ष भारत का शांतिप्रिय होना प्रतिपादित कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति तो जीव में भी शिव देखने की रही है।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकसित देशों को भी आइना दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया कि ग्लोबल वार्मिंग में भारत का योगदान बेहद कम है। विश्व स्तर के आंकडे इस तथ्य के गवाह हैं। अपने इस वक्तव्य से उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग का विषय बार बार उठने वाले अमेरिका और यूरोपीय देशों को प्रत्यक्ष रूप से अपना घर संवारने की सलाह भी दे दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से दुनिया को यह भी बता दिया कि भारत की ष्डवलपमेंट एक्सप्रेसष् पूरे देश में तेजी दौड़ रही है। श्री मोदी ने स्वच्छता से लेकर स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन से सीडीआरआइ जैसे अंतराष्ट्रीय संगठन के गठन में भारत की पहल तक का उल्लेख किया।
श्री अग्रवाल के अनुसार प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व समुदाय को बताया कि भारत ने पिछले पांच साल में 11 करोड़ घरों का निर्माण कर प्रत्येक भारतीय को छत उपलब्ध कराने की मजबूत पहल तो की है अगले पांच साल में प्रत्येक घर को पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना पर भी भारत सरकार तेजी से आगे बढ रही है। देश को विकास की गति में अहम योगदान देने के लिए सवा लाख किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना भी तय है।
गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि अपने निर्धारित समयावधि के भाषण में प्रधानमंत्री ने और भी कई विषयों को छुआ। इससे उनकी ग्लोबल लीडर की छवि तो और मजबूत हुई ही प्रत्येक भारतीय का सीना भी उनके भाषण से चैड़ा हुआ है और उन्हें गर्व का अहसास होना स्वभाविक ही है।
फोटो : उमेश अग्रवाल

Comments are closed.