[post-views]

जीएमडीए को स्वीकृति मिलने पर सांसद का लोगों ने जताया आभार

311

लोकसभा चुनाव मे राव इन्द्रजीत ने जीडीए गठन का लोगों से किया था वायदा

PBK News : जीएमडीए विधेयक 2017 को स्वीकृति मिलने पर गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत का ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य धर्मबीर डागर व स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए याद दिलाया कि सांसद राव इन्द्रजीत ने लोकसभा चुनाव में गुडग़ांव को जी.डी.ए. की सौगात दिलाने का वायदा किया था। जिसे भाजपा सरकार की तरफ से पूर्ण रूप से दर्जा मिल चूका है। जिसके लिए गुडग़ांव जिले के लोग सांसद राव इन्द्रजीत का आभार व्यक्त करते है।

  कांग्रेस पार्टी में रहते हुए ही राव इन्द्रजीत ने कांग्रेस से बगावत करते हुए गुरुग्राम को उसका हक दिलाने के नाम पर जी.डी.ए. गठन की मांग उठाई थी। वही जी.डी.ए. गठन को लेकर यह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा। जिसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) विधेयक, 2017 को स्वीकृति प्रदान की गई।

  इसे विधान सभा के आगामी विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। इस प्राधिकरण का उद्देश्य समेकित तथा समन्वित योजना, अवसंरचना विकास तथा शहरी सुविधाओं के प्रावधान के साथ-साथ रोजगार अवसरों के सृजन के माध्यम से निवासियों के गुणवत्तापरक जीवन तथा जीवनशैली के तर्कसंगत मानकों के माध्यम से गुरुग्राम महानगर क्षेत्र के सतत, स्थाई तथा संतुलित विकास के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करना है।

  इसका उद्देश्य मोबिलिटी मैनेजमेंट, शहरी पर्यावरण का स्थायी प्रबंधन तथा सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास करवाना है ताकि उपरोक्त प्रयोजन के लिए एक वैधानिक प्राधिकरण स्थापित करके गुरुग्राम के तेजी से उभरते शहरी ढांचे के संदर्भ में स्थानीय प्राधिकरणों के समन्वय से शहरी शासन तथा प्रदायगी अवसंरचना को परिभाषित किया जा सके।

फोटो : ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य धर्मबीर डागर के कार्यालय पर आयोजित बैठक का दृश्य।

Comments are closed.