[post-views]

जीएमडीए के 71 एयर प्यूरीफायर वेंटीलेटर पर ले रहे अंतिम सांस

बीएस 3, बीएस 4 वाहनों पर प्रतिबद्ध, लेकिन प्रशासनिक कमियों को कौन करेगा दूर

4,465

बादशाहपुर, 17 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम में इन दिनों प्रशासन की कार्यशेली अजीब तरह की देखि जा रही है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा बीएस 3, बीएस 4 वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाकर जमकर मोटा जुर्माना राशि वसूली करके आदेशों की पालना कराने का कार्य किया जा हर है तो वही लाखों रूपये से गुरुग्राम में जीएमडीए द्वारा लगाये गये करीब 71 एयर प्यूरीफायर की जिंदगी वेंटीलेटर पर अंतिम साँसे ले रही है। आज नवोदय टाइम्स पंजाब केसरी जालंधर समूह द्वारा शहर के अलग अलग इलाकों में जिन जिन स्थानों पर इन एयर प्यूरीफायर की पड़ताल करने जब निकले तो सभी जगह एयर प्यूरीफायर बंद मिले।

  जीएमडीए द्वारा शहर में करीब 8 जगह यह एयर प्यूरीफायर लगाये गये है, जोकि केवल सफेद हाथी शाबित हो रहे है। करीब 3 वर्ष पहले 40 लाख रूपये की कीमत से भी ज्यादा में यह उपकरण शहर की हवा को शुद्ध व साफ़ करने के लिए लगाये गये थे, जिससे शहर के लोग स्वच्छ हवा ले सके। पिछले काफी वक्त से इन मशीनों को संचालन तो करने की बाते छोड़ो रखरखाव भी नही किया गया है, जिससे इन मशीनों की साँसे अब वेंटीलेटर पर अटकी हुई है। लोगों का कहना है कि जहां सरकार एक तरफ तो लोगों के निजी वाहनों को बीएस 3, बीएस 4 इंजन का तर्क देते हुए पर्यावरण के लिए खतरनाक बताकर बंद कर रही है तो वही सरकार के अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है, जिस पर जिला उपायुक्त गुरुग्राम को संज्ञान लेना चाहिए। इन एयर प्यूरीफायर के संचालन की जिम्मेदारी किसकी और कब तक यह शुरू होंगे यह बात यह सरकार और प्रशासनिक उच्च अधिकारीयों को देखना होगा और इन्हें शुरू करने पर फिर से विचार करना होगा।

अधिकारी वर्जन :

 यह सभी उपकरण सी.एस.आर. के तहत लगे थे, जिनकी रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी ही थी, लेकिन पिछले काफी दिनों से वह इनको ठीक नही करा रहे, इस पर बातचीत की जायेगी और इस विषय पर काम किया जाएगा।

सुभाष यादव, सीईओ शहरी पर्यावरण, जीएमडीए गुरुग्राम

Comments are closed.