[post-views]

यात्रियों को गो एयर का सस्ते हवाई सफर का तोहफा, चुनिंदा मार्गों पर शुरुआती किराया 312 रुपये

50

PBK NEWS | मुंबई: घरेलू विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है. कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपये रखा है. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग आज (24 नवंबर) से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी.

इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है. टिकट की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. वाडिया समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनी ने विशेष बिक्री पेशकश से अपने मुख्यालय मुंबई को बाहर रखा है. इस विशेष पेशकश के तहत टिकट किराये में कर शामिल नहीं है.

कंपनी ने कहा कि यह विशेष किराया नई दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ मार्ग पर उपलब्ध है. बता दें कि इस शुरुआती किराये में टैक्स शामिल नहीं है. मतलब इस बेस फेयर में कंपनी आपसे टैक्स भी वसूल करेगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.