[post-views]

गोहपुर, हथीन क्षेत्र में नवजन चेतना मंच ने जनसभा को लेकर की बैठक

71

गुडगांव, 15 सितम्बर (अजय) : नव जन चेतना मंच के आह्वान पर पलवल के हथीन, गोहपुर में 16 सितंबर, रविवार को सुबह 11 बजे से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा को नव जन चेतना मंच के संयोजक एवं क्रांतिकारी वक्ता वशिष्ठ कुमार गोयल एवं मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा कई यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके डॉ सर्वदानंद आर्य प्रमुख रुप से संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी गोहपुर के सरपंच शाहबुद्दीन एवं पूर्व जिला प्रमुख हाजी साह खान ( अकबरी खान) ने दी है। उन्होंने बताया कि इस जनसभा का आयोजन मुख्य रूप से मेवात के लोगों को उनके अधिकार व हक दिलाने, मेवात का विकास कराने, मेवात के लोगों को मेडिकल सुविधा दिलाने, मेवात के बच्चों को शिक्षा दिलवाने, लोगों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से किया जा है।
गांव-गांव जाकर दे रहे न्यौता : नव जन चेतना मंच की जन सभा में अधिक से अधिक संख्या में आने का न्यौता कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर दे रहे हैं। जन सभा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जन सभा को लेकर कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं। इस दौरान गोहपुर के सरपंच शाहबुद्दीन एवं पूर्व जिला प्रमुख हाजी साह खान (अकबरी खान), आरिफ खान, साबीर खान,गजेंद्र,वारिफ पहलवान आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.