नई दिल्ली : दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेत और आभूषण कारोबारियों की जबरदस्त लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों में ही जबरदस्त तेजी दिखाई दी. दिल्ली सर्राफा बाजार में शादी के सीजन में लिवाली बढ़ने से भी तेजी का दौर जारी है. सोमवार को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 32,650 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ाने से भी चांदी 410 रुपये उछल कर 40,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
News Source : http://zeenews.india.com
Comments are closed.