[post-views]

जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं थम रही गोल्ड स्मगलिंग, मार्च में 1 करोड़ का सोना बरामद

256

जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से सोना तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन विदेशी बाजार से यहां सोना सप्लाई करने वाले तस्कर केंद्रीय और राज्य की जांच एजेंसियों से दूर हैं. सोना तस्करी पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियां विशेष प्लान बना रही हैं. मकसद यही है कि तस्करी की जड़ खत्म की जाए.

इसके लिए राज्य की एजेंसियों के इनपुट की भी मदद लेने की भी तैयारी की जा रही है. स्मगलर अलग अलग तरीके, तस्करी के लिए अपना रहे हैं, ताकि एयर इंटेलीजेंस टीम की निगाहों में आने से बच सकें. अंतराष्ट्रीय आगमन पर लगाए गए बॉडी स्कैनर और यात्रियों की गतिविधि से अब तक अधिकतर मामले पाए गए हैं. यात्रियों के मलद्वार, बैग्स में लोहे की रिंग, प्रेस, टार्च, फुटवियर सहित कई अन्य जगहों पर छिपाकर सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.