[post-views]

Fwd: गुरुग्राम में गोल्डन जुबली हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

61
PBK NEWS| GURUGRAM | लडके व लडकिया एक साथ खेल रही है मैच
सीनियर व जूनियर खिलाडी एक साथ ले रहे हे प्रतियोगिता में भाग

गुरूग्राम में इन दिनों राष्ट्रीय खेल हाकी हो बढावा देने के लिए गोल्डन जुबली हाकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जिसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही है इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि टीमों का नामकरण हरियाणा की दिज्गज महिला खिलाडियों के नाम पर रखा गया है

गोल्डन जुबली हाकी प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें लडके व लडकियां एक साथ खेल रहे है इस प्रतियोगिता में एक ही टीम में सीनियर और जूनियर खिलाडी एक साथ खेल रहे है ताकि उनमें कम्पीटिशन की भावना को बढ़ावा मिले और वे अपने खेल को निखार सके
बाईट फूल सिंह कोच

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम हरियाणा की उन महान बेटियों के नाम पर रखे गए है जिन्होने अपने अपने क्षेत्र में देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है जिमने कल्पना चावला ममता खरब साक्षाी मलिक जैसी महान हस्तियों के नाम पर इन टीमों का नामकरण किया गया है खिलाडी भी अपनी टीमों के नाम इन महान हस्तियों के नाम पर होने से अच्छे उत्साह के साथ खेल रहे है
बाईट खिलाडी

हाकी की इस तरह की प्रतियागिताऐ प्रदेश भर में कराई जा रही है ताकि राष्ट्रीय खेल हाकी एक बार से अपने पूराने अस्तिव में आ सके इस आयोजन के पिछे सरकार की मंशा भी खेलो को बढ़ावा देने की दिखाई देती है इस आयेाजन को देखने के लिए भी दर्शक लगातार आ रहे है और खिलाडीयों के प्रदर्शन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ा रहे है

Comments are closed.