[post-views]

अच्छी शिक्षा, स्थाई रोजगार राज बब्बर की गारंटी : वर्धन यादव

2,474

गुरुग्राम, 19 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क शुरू जारी रखा है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी की गारंटी केवल जुमला है। देश को विकास की गारंटी कांग्रेस और गठबंधन से जुड़ी पार्टियां ही दे सकती हैं। भाजपा ने 10 वर्षों तक भी वोट बैंक की राजनीति की और अगर आगे भी सरकार बनी तो यही होगा। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं गुरुग्राम से लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर ने गुरुग्राम के युवाओं को अच्छी शिक्षा और स्थाई रोजगार की गारंटी देकर अपने प्रति युवाओं का विश्वास और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम के साथ पूरे प्रदेश के अनेक सरकारी स्कूलों में ताला लटकने का काम किया है। स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए बीजेपी सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। इसके कारण बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। किसी तरह से बच्चे शिक्षित भी हो रहे हैं तो उन्हें रोजगार और नौकरी देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल है। इसका प्रमाण हरियाणा है जहां आज पूरे देश से सबसे अधिक बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अस्थाई रूप से सरकारी दफ्तरों में नौकरी देकर अपने कर्तव्य की खानापूर्ति कर रही है। बीजेपी सरकार ने ऐसा करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। वहीं इन नाकामियों को छुपाने के लिए हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने का नाटक किया। इस नाटक को जनता जानती है और बीजेपी को इसका जवाब इसी लोकसभा चुनाव में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत होगी और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के सभी जाति और संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलते हुए समग्र विकास का संकल्प पूरा कर सकती है, इसलिए गुरुग्राम के सभी नागरिकों से निवेदन है कि गठबंधन उम्मीदवार राज बब्बर को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.