[post-views]

गोवर्धन पर बादशाहपुर में श्रद्धालुओं ने मनाया अनकूट महोत्सव

2,471

बादशाहपुर, 14 नवम्बर (अजय) : हिन्दू धर्म में हर वर्ष दीपावली के दुसरे दिन गोवर्धन पूजा धूमधाम से जगह जगह होती है तो वही दिन इसी दिन विभिन्न मन्दिरों में अन्नकूट प्रसाद का वितरण भी होता है। इस बार गोवर्धन पूजा पंडितों के निर्देश पर गोवर्धन पूजा दीपावली से तीसरे दिन मंगलवार को की गई। गोवर्धन एक प्रमुख धार्मिक त्यौहार है जिसको लोग बादशाहपुर सहित पुरे देश में अनकूट महोत्सव के रूप में भी मनाते है। इस अवसर पर अन्नकूट प्रसाद का वितरण होता है जहां विशाल भारी भीड़ इस प्रसाद वितरण के दौरान उमड़ती है।

 अन्नकूट प्रसाद का काफी बड़ा महत्व माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु भोग के रूप में कढ़ी, चावल, बाजरा, हरी सब्जी की भूजी प्रसाद के रूप में तैयार कर वितरण करते हैं। बादशाहपुर के अनकूट महोत्सव में समाज के सभी वर्गों के लोगों अपनी-अपनी भागीदारी देते हुए अपनी श्रद्धा दिखाते हुए श्रम दान करते है और अपना आर्थिक सहयोग देकर प्रसाद तैयार करवाते है। मंगलवार को बादशाहपुर सहित गुरुग्राम में जगह जगह अन्नकूट प्रसाद वितरण हुआ जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और प्रसाद ग्रहण किया।

Comments are closed.