[post-views]

गोवर्धन पूजा पर बादशाहपुर कुशालशाद मन्दिर में अन्नकूट प्रसाद लेने उमड़ी भीड़

71

बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ला बाबा कुशालशाद मंदिर में गोवर्धन पर्व को लेकर अन्नकूट का प्रसाद बनाया हर वर्ष की भाँती बनाया जाता है। दीपावली के बाद अन्नकूट के प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही उत्सुक नजर आते है। दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर खास बनने वाली अन्नकूट प्रसाद का भोग भगवान कृष्ण को लगाया जाता है। अन्नकूट में चावल, बाजरा, हरी सब्जी की भुजी व विशेष तौर पर पालक सोयाबीन की कढ़ी का बहुत महत्व होता है। सुबह से ही मंदिरों में बननी शुरू हो जाती है। अन्नकूट तैयार होने के बाद दोपहर 1 बजे आरती कर भगवान को भोग लगाया गया, जिसके बाद मन्दिर में घंटे की ध्वनी के साथ प्रसाद वितरण करने का कार्य किया गया। मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान कस्बे के लोग मिलजुल कर इस प्रसाद को बनाने में अपना हर तरह से सहयोग देकर इस परम्परा को वर्षो से मना रहे है । घरों की महिलायें सब्जी काटने सहित अन्य कार्यो में जुट जाती है तो वही पुरुष प्रसाद बनाने के लिए क्रिया को बखूबी स्वयं निभाते है। –फोटो निचे देखें–

Comments are closed.