[post-views]

सरकारी नौकरी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखना ही उचित : अनिल यादव

1,408

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव  ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए उम्र 18 साल ही रखना उचित निर्णय है।   सरकार ने इस संबंध में ग्रुप सी और डी के पदों के लिए 17 साल में भर्ती की मांग को ठुकराकर अच्छा कदम उठाया है। अनिल यादव ने कहा कि कम उम्र में नौकरी करने से किशोरों का मानसिक रूप से उत्पीड़न होगा। न्यायालय की भाषा में कम उम्र में काम कराना अपराध की श्रेणी में माना जाता है, इसलिए 17 साल की आयु में नौकरी प्रदान करना उचित नहीं था जिसे सरकार ने भी अनुचित ठहराया है। अनिल यादव ने कहा सरकार ने मार्च 2022 में सभी प्रशासनिक सचिव, निगम, विभाग और बोर्डों को सेवा नियमों व अधिनियमों में संशोधन के लिए कहा था। जिसके बाद सरकारी भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 42 साल तय कर दी गई। लेकिन न्यूनतम आयु 17 वर्ष करने की मांग की जा रही थी। जिसे सरकार ने अनुचित समझा है और वास्तव में यह अनुचित है। नौकरी करने का कार्य किसी भी बच्चे के वयस्क हो जाने के बाद ही उचित रहता है।

Comments are closed.