[post-views]

सरकार की एक-एक योजना क्षेत्र के लाभार्थी तक पहुँचे : सुभाष बराला

63

बादशाहपुर, 9 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला की मौजूदगी गुरुग्राम के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं और लाभार्थी के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सरकार की एक एक योजना क्षेत्र के लाभार्थी तक पहुँचे, इस बारे में योजना बनाई गई। सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश लोगों को सरकारी योजना मुहिया कराने के लिए बिचोलियों को खत्म कर सीधे सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। तकनीक का इस्तेमाल कर अब लोगों को सरकारी योजनायें ग्रहण करने के लिए सरकारी दफ्तरों को चक्कर लगाने की जरूरत नही होती, सरल पोर्टल जेसे आसन माध्यम से अपनी योजनाओं का लाभ आज गुरुग्राम सहित प्रदेश के लोग उठा रहे है। आज गुरुग्राम विधानसभा से लाभार्थी योजना संयोजक के रूप में मनोज शर्मा, बादशाहपुर विधानसभा से भारत यादव सहित पटौदी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को लाभार्थी योजना के संयोजक की नियुक्ति की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष गाडौली, जिला मीडिया सहप्रभारी जयवीर यादव, मानेसर मंडल अध्यक्ष, बादशाहपुर मंडल उपाध्यक्ष रमेश बेनिवाल, समय सिंह, कुलदीप मौजूद रहे।

Comments are closed.