[post-views]

सरकार लोगों को उजाड़ने का नही बसाने का कार्य करें : वशिष्ठ गोयल

51

गुड़गांव 23 जुलाई (अजय) : पाई पाई कर अपनी नेक कमाई से गुरुग्राम सोहना क्षेत्र में कच्ची कॉलोनियों में पहले तो प्लाट काट कर सरकारी विभाग उनकी रजिस्ट्री कर देते है लेकिन दुसरे सरकारी विभाग उन्ही प्लाटो पर मकान बनाने के दौरान तोड़ फोड़ के लिए पहुँच जाते है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि सरकार लोगों को उजाड़ने का नही बल्कि बसाने का कार्य करें वही सोहना क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के नाम पर आशियानों को तोड़े जाने के प्रयास लगातार प्रशासन द्वारा किये जा रहे है जिसकी वजह से आज लोगों की दिन रात चेन खो चूका है सोहना क्षेत्र में जिस जगह पहले नेता वोट लेने के नाम पर तरह तरह के वायदे कर सपने दिखाने का कार्य कर चुके है आज उनकी कॉलोनियों में फिर से प्रशासन द्वारा आशियाने तोड़ने को लेकर नोटिस जारी करते हुए प्रशासनिक डंडा खड़ा कर दिया गया है जिसकी वजह से लोगों के हजारों आशियानें टूटने की कगार पर है जिस पर आगे बढ़ कर लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने के मकशद में नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल पूरी तरह से कूद चुके है  उन्होंने साफ़ कर दिया है कि किसी भी सुरत में अब इस क्षेत्र में लोगों के आशियानों को टूटने नही दिया जाएगा जिसके लिए चाहे कुछ भी क्यों न करना पड़े

Comments are closed.