गुरुग्राम, 21 जुलाई : बचाव को लेकर उचित कदम उठाने की तैयार तो सरकार कर रही है। वह प्रदेश के छोटे-बढ़े सभी शासकीय चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट लगा रही है, जिससे तीसरी लहर में वैसी दिक्कतें न आएं, जैसी दूसरी लहर के दौरान आई थीं। इसलिए जैसे सरकार तीसरी लहर की आशंका को गंभीरता से ले रही है। सबको वैसी ही गंभीरता से लेना चाहिए। आखिर कितने दिनों तक उद्यमों को, बाजारों को और शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा जा सकता है? एक सीमा तक ही, और ऐसा भी नहीं कि इन्हें खुले रखकर कोरोना से बचाव न किया जा सकता हो। बस बचाव के मानकों के पालन की आवश्यकता भर है। इसलिए सभी को सरकार का सहयोग करना चाहिए।
Comments are closed.