[post-views]

सरकारी स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा : उदयवीर अंजना

3,614

बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गाँव में स्थित जीपीएस सरकारी स्कूली छात्रों द्वारा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालते हुए हर घर तिरंगा फेहराने की अपील की। इस मौके पर उदयवीर अंजना सरपंच, निगम पार्षद सुदेश अंजना, सुनील पार्षद, निखिल हंस, रामबीर हंस सहित कमलेश, मिथलेश, संतोष, रमेश, लखीराम, राकेश, सोमवीर, अनिल ने तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनते हुए स्कूली छात्रों का होसला बढ़ाया। उदयवीर अंजना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए स्कूली छात्रों तथा स्थानीय लोगों तथा निगम पार्षदों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि देश के झंडे के सम्मान और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अपील कर हर घर तिरंगा लगाने को लेकर सभी भारतीयों में ख़ुशी की लहर है, जहां लोग आगे बढ़कर इस अभियान से जुड़ रहे है।

Comments are closed.