गुड़गांव/बादशाहपुर, 21 जनवरी (अजय) : जींद में होने वाले उप-उपचुनाव पर अपनी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए आज भाजपा विधायक एव भाजपा सरकार के समर्थकों उमेश अग्रवाल, प्रो. हंशराज यादव, उषा प्रियदर्शी, हीरालाल नम्बरदार, जगदीश अम्बावता, जयवीर यादव ने कहा कि 28 जनवरी को जींद में होने वाला उपचुनाव मनोहर सरकार के चार साल के शासनकाल में पहला उपचुनाव है। इन चार सालों के अंदर जिस प्रकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, महिला एवं युवा वर्ग के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उन सभी का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचा है। इस कारण लोगों का एक मानसिक बदलाव होने के बाद भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष कहीं नहीं दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में उतरे कांग्रेस रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ेगा। सुरजेवाला को जनता की नहीं कांग्रेस हाईकमान के आदेशों की परवाह है। जब नरवाना में थे तो हाईकमान के आदेशों पर कैथल आ गए, अब कैथल से जींद चले गए। यहां से भी अगले चुनाव में राजस्थान चले जाएंगे। वही विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार को इस उप चुनाव में मुहं की खानी पड़ेगी और इस चुनाव में भाजपा भारी मतों से हारेगी
Comments are closed.