[post-views]

बंधवाड़ी प्लांट से रातों रात करोड़ों लीटर लीचेड अरावली में फेंका : वशिष्ट गोयल

172
गुडग़ांव, 22 मई : चीनी कंपनी इकोग्रीन के आला अधिकारीयों द्वारा बंधवाड़ी प्लांट से रातों रात करोड़ों लीटर लीचेड अरावली में फेंका जा चुका है। ऐसा दावा है नव जन चेतना के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल का है । उन्होने यह गंभीर आरोप सिर्फ  तस्वीरों के ऊपर नहीं लगाए हैं, बल्कि उनके पास वीडियो, लिखित प्रमाण एवं चश्मदीद गवाह भी हैं। इन सभी सबूतों को मीडिया में देने से पहले आखिरी गुहार प्रशाशन से करना चाहते हैं। ऐसा वह इसलिए करना चाहते हैं ताकि जनता का विश्वाश अपनी चुनी हुई सरकार बनी रहे।
 गोयल ने बताया कि आस पास के गांव वालों ने बताया है कि चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सोहना संजय सिंह ने उनसे वादा किया था कि यह प्लांट का कूड़ा यहां से व्यवस्तित तरीके से हटाया जायेगा। पर आज वह विधायक हैं और अपना वादा शायद भूल गए हैं। प्लांट के आस पास के लोगों ने जब भी यह आवाज उठायी वह आवाज ऊंची कुर्सी तक पहुंच नहीं पायी। इसी लिए इन गांव वालों ने वशिष्ट कुमार गोयल के उठाये कूड़ा रीसायकल कराओ मुहीम से जुडऩे में विश्वाश व्यक्त किया है। गोयल ने कहा कि उनके पास इस बात के भी सबूत हैं कि निगम के अधिकारीयों की निगरानी में यह कुकृत्य हुआ है। अगर प्रशाशन ने इस पर कड़ी छानबीन एवं कार्यवाही नहीं करी तो वह लॉक डाउन खुलने के बाद प्रेस कांफ्रें स करके जनता के साथ साझा करेंगे, ताकि अगली बार वह अपने नेता का सही चुनाव कर पाएं। गोयल ने कहा कि शासन-प्रशासन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार की छवि खराब कराने का प्रयास कर रहे। मौजूदा सरकार तो व्यवस्थाओं पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहा रही है, लेकिन बिचौलियों के कारण यही कार्य सही तरीके से नहीं हो रहे हैं। इस संदर्भ में सरकार को जल्द हस्तकक्षेप करके उचित कार्रवाई करनी होगी जिससे क्षेत्र के लोगों को वो सुविधाएं मिल सके जिसके वो हकदार हैं।

Comments are closed.