[post-views]

झूठ, जुमले, खोखले दावों से उब गई दक्षिण हरियाणा की जनता : गोयल

70

गुड़गांव, 23 नवम्बर (अजय) : हरियाणा में राजनीती पूरी तरह से उफान पर है तो वही नवजन चेतना मंच इस बार झूठ, जुमले, खोखले वायदों पर सरकार बनाने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कह रहे है कि अब जनता इन से उब चुकी है। ऐसे नेताओं को अब दक्षिण हरियाणा की जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी। झूठे प्रलोभन वाली सरकारों को अब प्रदेश की जनता नकारने के लिए अपना मन बना चुकी है।संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश में जो भी सरकारी प्रलोभन देकर सरकार बनाने आती आई है। अब उन्हें प्रदेश की जनता जवाब उन्होंने कहा कि भाजपा तरह-तरह के झूठे प्रलोभन देकर प्रदेश में सत्ता बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन इस बार की प्रदेश की जनता उन्हें भी जवाब देने में अपना मन बना चुकी है। प्रदेश की जनता ने साफ कर दिया है कि झूठे प्रलोभन देने वाली सरकारों को अब प्रदेश की जनता बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी। आने वाले चुनावों में इस बार जनता प्रदेश कि सत्ता आसिन भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों का विकल्प नव जन चेतना मंच के रूप में तलाश चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी घटना के लिए प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट जाती है जो कि बिल्कुल ही स्वीकार योग्य नहीं है। चुनाव से पूर्व भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें कर कर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने की बातें करते थे, लेकिन जहां आज रोजगार बेटियों से होते बलात्कार तथा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है तो वहीं भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है। ऐसे में सरकार को करारा जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता एक हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसका जवाब सरकार को देने का कार्य करेगी।

Comments are closed.