[post-views]

सोहना में वशिष्ठ गोयल ने गरीब महिलाओं के बीच बांटे राशन

65
गुरुग्राम (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने अपना नया साल मुस्लिम वर्ग की गरीब, विधवा एवं असहाय महिलाओं के बीच राशन बांट कर मनाया। सोहना के निरंकारी कॉलेज के पास आबिद हेल्प अस ट्रस्ट, नई दिल्ली एवं एंटी करप्सन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वशिष्ठ गोयल ने गरीब महिलाओं के बीच आटा, दाल एवं चावल बांटे। इस अवसर पर गोयल ने एंटी करप्सन फाउंडेशन के स्टेट कॉर्डिनेटर मोहम्मद सलीम, आबिद हेल्प अस ट्रस्ट के अध्यक्ष साहिल कुरैशी, श्रद्धा सिंह, यामिन खान, मौलाना नासिर उर्फ नदीम खान एवं शिक्षक आनंद जोशी को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद हसनैन जैदी कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम में नव जन चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य, डॉ संजय दायमा, रविन्द्र सिंगला, मुकेश सैनी, यशपाल सैनी आदि भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में वशिष्ठ गोयल ने सोहना वासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह साल परिवर्तन के लिए याद किया जाएगा। राजनेताओं ने यहां की जनता को बहुत बेवकूफ बना दिया पर अब ऐसा नहीं होगा। जनता की वोट की ताकत से इस वर्ष परिवर्तन चक्र चलेगा जिसमें सोहना की जनता अपना जनप्रतिनिधि खुद चुनेगी। उन्होंने मुस्लिम वर्ग की गरीब, बेसहारा एवं विधवा महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए था कि इन्हें अपनी जन कल्याणकारी नीतियों के तहत लाभ पहुंचाएं पर भ्रष्ट व्यवस्था की वजह से सरकार की योजनाओं का इन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा।

Comments are closed.