[post-views]

वशिष्ठ हुंकार से दक्षिण हरियाणा की राजनीति में भूचाल

47

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (अजय) : दक्षिण हरियाणा में एक के बाद एक विशाल जनसभा के द्वारा नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल की हुंकार से दक्षिण हरियाणा की राजनीति में भूचाल उठ खड़ा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं की नींद उड़ चुकी है गुरुग्राम के बाद पलवल हथीन में आयोजित की गई जनसभा में उमड़ा जनसैलाब को देख बड़े-बड़े नेताओं को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर होना पड़ा वशिष्ठ कुमार गोयल ने दक्षिण हरियाणा के साथ हुए भेदभाव पर हुंकार भरते हुए प्रदेश की राजनीति को फिर से गर्म आने का काम कर दिया है जनसभा के दौरान वशिष्ट कुमार गोयल ने मेवात के पिछड़ेपन तथा दक्षिण हरियाणा में अब तक हुए भेदभाव के कार्यों का मुख्य उल्लेख करते हुए जमकर वर्तमान तथा पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाईचारे को खराब करने वाली सरकारों को अब प्रदेश की ही जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी वहीं खासतौर से दक्षिण हरियाणा में लोगों के साथ हुए भेदभाव का भी जनता हिसाब करेगी आगामी चुनावों में दक्षिण हरियाणा से उन्होंने अब जंग छेड़ते हुए क्षेत्र के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के रास्ते पर चल चुके हैं आम जनता द्वारा आह्वान पर आगे की रणनीति तैयार कर प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाने का कार्य 9 जन चेतना मंच के माध्यम किया जाएगा

Comments are closed.