[post-views]

गुड़गांव विधानसभा में नवीन गोयल की लोकप्रियता का अचानक बढ़ा ग्राफ !

61

बादशाहपुर, 31 अगस्त (अजय) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दौड़ में नवीन गोयल ने अपनी दावेदारी मजबूत रूप से रखते हुए भाजपा नेताओं का ध्यान अपनी तरफ खीचने का कार्य कर दिया है पिछले महज 10 दिनों में नवीन गोयल का अचानक तेजी से गुड़गांव विधानसभा में ग्राफ बढ़ा है नवीन गोयल की लोगों के बिच चर्चा को शाबित करता है कि उन्होंने कम समय में लोगों के बिच अपनी बेठ बढ़ाने का सरहानीय कार्य किया है जोकि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी देखने को मिला था जन आशीर्वाद से पहले नवीन गोयल के कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नवीन गोयल के समर्थन में अपनी सहमती जताते हुए बिना बोले भाजपा टिकट के लिए गुरुग्राम से मांग की थी नवीन की बढती लोकप्रियता से आज नवीन का कद काफी ऊँचा बढ़ गया है जिसके परिणाम भी जल्द देखने को मिलेगें

Comments are closed.