[post-views]

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भारी पड़ रही भाजपा नेता नवीन गोयल की दावेदारी !

56

बादशाहपुर, 1 सितंबर (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल द्वारा विधानसभा चुनाव का शंखनाद किए जाने के बाद गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी लगातार भारी पड़ती जा रही है| मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारी संख्या में नागरिकों ने उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया नवीन गोयल ने चुनाव के शुरुआती दौर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को क्रांति का रुप देने का काम किया है नवीन गोयल गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डस्टबिन बांट कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। उनका मानना है की दिल्ली एनसीआर के साथ गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को दूर करने के लिए हमें अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उनका कहना है कि पॉलिथीन भी पर्यावरण को दूषित करने का एक सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए और पॉलिथीन के स्थान पर जूट अथवा कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए नवीन गोयल  जनता से संपर्क स्थापित करने के दौरान जहां आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में चर्चा है कि नवीन गोयल ने भाजपा के साथ लंबे अर्से से आस्था और निष्ठा के साथ जुड़कर जहां पार्टी का विस्तार करने का काम किया है। वहीं उन्होंने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नवीन गोयल का मधुर स्वभाव और विकास के प्रति दृढ़ संकल्प इच्छा शक्ति को लेकर लोगों में उनकी सराहना की जा रही है।

Comments are closed.